गढ़वा, अक्टूबर 10 -- डंडई। प्रखंड मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग की भूमि से दुकान हटाने का अल्टीमेटम गुरुवार को ही समाप्त हो गया। अल्टीमेटम के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। सीओ जयशंकर पाठक का असर नहीं पड़ा। उक्त भूखंड का अतिक्रमण किए लोगों ने सात अक्टूबर को ही अंचल कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखा था। उसी दौरान दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...