वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व अल्जाइमर माह पर शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संगोष्ठी हुई। इसका उद्देश्य अल्जाइमर के बचाव और उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विभागाध्यक्ष और संयोजक प्रो. संजीव कुमार सिंह ने अल्जाइमर से जुड़ी सामाजिक चुनौतियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. विपुल कुमार सिंह ने अल्जाइमर के लक्षण, कारणों की चर्चा की। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि सामाजिक समन्वय, पारिवारिक देखरेख और स्नेह के माध्यम से इस रोग की गंभीरता को कम किया जा सकता है। संचालन डॉ. मीनाक्षी सिंह, धन्यवाद डॉ. अनुराग उपाध्याय ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...