श्रीनगर, जून 8 -- श्रीनगर, संवाददाता। भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने अलकेश्वर घाट में स्वच्छता अभियान चलाया। प्लास्टिक की बोतलें और कूड़ा इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने कहा है कि समिति के सदस्यों द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों द्वारा कूड़ा फैलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों अपील की है कि वे गंगा घाटों पर गंदगी न फैलाएं संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश नौटियाल, रमेश चंद्र थपलियाल, रवि पूरी, हरेंद्र तोमर, भगत सिंह बिष्ट संजय कोठारी, दीनबंधु सिंह चौहान, पीसी नौडियाल, दिनेश उनियाल, दिनेश लिंगवाल, मदन गडोई आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...