रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- खटीमा। अल्केमिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल उत्पीड़न, दुर्व्यवहार एवं हिंसा की रोकथाम तथा उपचार के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड हाईकोर्ट से आए प्रतिनिधियों ने कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को बाल शोषण के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय, कानूनी अधिकारों तथा सहायता के उपलब्ध माध्यमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. जयपाल गंगवार ने भी विद्यार्थियों को नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइटस के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि यह आयोग उनके अधिकारों की रक्षा करता है और किसी भी प्रकार के शोषण या दुर्व्यवहार की स्थिति में सहायता प्रदान करता है। चेयरपर्सन डॉ. दिव्या रावत, हेड मिस्ट्रेस बिंदु बत्रा, गीतिका, पूजा ज्याला, चंपा बोरा, प्रदीप गंगवार...