खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र का शुम्भा गाजीघाट में 7 सितंबर को एनडीए की एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन का ऐतिहासिक गवाह बनने जा रहा है। सरस्वती मैदान पर होने वाले विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकत्र्ता सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैदान बैनरों, झंडों और तोरणद्वारों से सजकर राजनीतिक महापर्व की शक्ल अख़्तियार कर चुका है। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने शनिवार को स्थल निरीक्षण के बाद कहा कि यह सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए हैट्रिक का मंत्र साबित होगा। उन्होंने दावा किया कि हर बूथ से अधिकतम संख्या में कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे और सम्मेलन ऐतिहासिक सफलता दर्ज करेगा। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के कई शीर्ष नेताओं की उपस्थिति होने जा रही है। इनमें मंत्र...