बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बखरी,निज संवाददाता। अलौली से भाया सलौना व हसनपुर होकर पटना तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की गई है। रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने नई दिल्ली में भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात कर अलौली से पटना भाया खगड़िया सलौना हसनपुर रुसेरा समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन चालू करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड पर 15 स्टेशन होने के बावजूद अब तक पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। इससे खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लाखों लोग प्रतिदिन समय और धन की अतिरिक्त बर्बादी झेल रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि अलौली दिवंगत रामविलास पासवान की जन्म व कर्मभूमि है। यहां से राजधानी पटना के लिए ट्रेन सेवा शुरू होना उनके सपनों को साकार करने और उन्हें सच्...