खगडि़या, मई 9 -- अलौली: वृद्ध का लावारिस शव बरामद अलौली: वृद्ध का लावारिस शव बरामद अलौली। थाना क्षेत्र के संझौती के चंदवारी बहियार में गुरुवार की शाम एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया गया है। हालांकि उसके शरीर पर कहीं भी जख्म का निशान नहीं है। इधर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि आशंका जतायी जा रही है कि लू से उसकी मौत हुई है। शव की पहचान को लेकर विभिन्न माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी में इश्तेहार वारंटी गिरफ्तार खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर पुलिस ने इश्तेहार वारंटी घनश्याम गुप्ता के पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ घोड़ा उर्फ छोटू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह लगातार पुलिस की नजरों से बचकर भाग रहा था। उसके गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार भी निकाला गया था। कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे ...