खगडि़या, मई 16 -- अलौली। एक प्रतिनिधि नगर पंचायत के ब्लॉक चौक से कनौना ढाला तक निर्मित सड़क में मिट्टी अभाव के कारण फ्लैंक नहीं बनाया जा सका था। उसका रास्ता अब साफ होता देखा जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने खनन विकास पदाधिकारी को अपने पत्र के माध्यम से बिना रोक टोक मिट्टी काटने एवं फ्लैंक में मिट्टी डालने के आदेश को लेकर मांग की है। संवेदक सरिता कुमारी ने गुरुवार को बताया कि हथवन मोजा के जमींदार जिस जमीन में मिट्टी कटेगी और जिस जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी फ्लंक में दी जाएगी उसका भी उक्त पत्र में उल्लेख किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि डीएम, एसपी व थानाध्यक्ष को भी उपलब्ध कराया गया है। आदेश प्राप्त होने के साथ ही फ्लैंक का निर्माण कर लिए जाने की बातें कही जा रही है। बताते चलें कि उक्त सड़क का निर्माण 1.27 लाख की लागत से फरव...