खगडि़या, मार्च 2 -- अलौली। एक प्रतिनिधि निर्माण पर रोक लगाने के लिए दिया आवेदन शीर्षक से हिन्दुस्तान में गत 22 फरवरी को प्रकाशित खबर के बाद पदाधिकारी के आदेश से काम रुक गया और निर्माण स्थल पर रखी गईं भी शनिवार को हटा ली गई। उल्लेखनीय है कि संतोष गांव के राजकुमार प्रसाद ने डीडीसी एवं बीडीओ को आवेदन देकर बताय था कि उसकी रैयती जमीन जो भदास पंचायत अन्तर्गत भदास मौजा में है। जिसके पीपल वृक्ष के पास बांध चातर पंचायत स्तर से चबूतरा निर्माण कराया जा रहा है। जबकि रैयत से स्वीकृति भी नहीं ली गई है। निर्माण स्थल पर मिट्टी खुदाई भ्ी कर दी गई और चबूतरा निर्माण के लिए ईंट रखी गई थी। जमीन मालिक ने बताया कि पदाधिकारी के आदेश पर संवेदक ईट गुरुवार को उठाकर ले गया है। इधर बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...