प्रयागराज, मई 30 -- अलोपीबाग में शुक्रवार शाम शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। विद्युत तारों में चिंगारी उठी और कुछ ही देर में तार टूटकर सड़क पर गिरने लगे। इससे राहगीरों और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवागमन रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने तत्काल आपूर्ति बंद कर दी। इस बीच स्थानीय निवासियों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। श्रीश चंद्र दुबे ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से बालू डालकर आग बुझाई गई। वहीं, सीएफओ ने बताया कि मौके पर पहुंची उनकी टीम ने आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...