बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता। अलोना गांव के जंगल में करीब तीन हजार गोवंश हैं, जिनके आतंक से किसानी नहीं कर पा रहे हैं। इससे दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। अन्ना गोवंशों को गोशला में संरक्षित कराए जाएं। डीएम की ड्योढ़ी पर पहुंचकर यह फरियाद ग्रामीणों ने की। गांव के प्रधान के साथ ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह, बिहारी सिंह, बच्चू सिंह, विजनेश सिंह, अर्जुन सिंह, अंकुल सिंह, शिशुपाल, छोटा सिंह, पवन सिंह, चंद्रराज, सुशील, कुंवार बहादुर सिंह, विनोद सिंह, अरविंद सिंह, अंकुश सिंह, शिवशरण सिंह, राममिलन, राम सिंह, बब्लू तिवारी, वंश गोपाल आदि कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को संबोधित ज्ञापन दिया। कहा कि गांव में वन विभाग के जंगल में तीन हजार से अधिक आक्रामक अन्ना गोवंश हैं। जोकि फसलों को चट कर जाते हैं। इससे काफी नुकासान उठाना पड़ता है। दाने-दाने को मोहताज हैं। ...