दरभंगा, जुलाई 1 -- दरभंगा। शहर के अलुआ गद्दी स्थित रामचंद्र प्रसाद के फल गद्दी में भाजपा समाजिक संपर्क अभियान के तहत सोमवार को मनीष कुमार खटिक के नेतृत्व में खटीक समाज की बैठक की गई। भाजपा सामाजिक संपर्क अभियान के जिला प्रभारी जीवछ सहनी, सह प्रभारी गौरी पासवान व खटिक समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। पूर्व पार्षद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक प्रसाद ने कहा कि सदियों से खटिक समाज अपना नेतृत्व भाजपा को मानता है और आगे भी मानता रहेगा। मनीष कुमार खटिक ने कहा कि खटिक समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है। सामाजिक संपर्क जिला प्रभारी श्री सहनी व सह प्रभारी श्री पासवान ने कहा कि खटिक समाज सदियों से भाजपा का वोटर व समर्थक रहा है आगे भी रहेगा। चन्दन, देव, विक्की, सोनू, पिंकू खटिक, विष्णु, राजकुमार साह, नं...