नई दिल्ली, फरवरी 25 -- आईआईटी बाबा के नाम से इंटरनेट पर मशहूर हो चुके अभय सिंह ने भविष्यवाणी की थी कि दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में इंडिया हार जाएगा। विराट कोहली का बल्ला बोला और भारत ने शानदार जीत दर्ज की, इसके बाद आईआईटी बाबा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और अली गोनी ने भी मौका नहीं चूका। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके टीवी एक्टर अली गोनी ने आईआईटी बाबा पर मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए लिखा- ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया।अली गोनी की पोस्ट पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन अली गोनी की इस X पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन काफी इंस्टैंट था। जहां कुछ लोग अली गोनी की खिलाफत करते नजर आए तो वहीं कई ऐसे भी थे जिन्होंने उनका खुलकर सपोर्ट किया। एक सोशल मीडिया यूजर ने अली की पोस्ट पर लिखा, "...