नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- सोशल मीडिया पर अली गोनी की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अली, जैस्मिन भसीन और निया शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में निया शर्मा और जैस्मिन गणपति बप्पा मोरया बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं, अली गोनी चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं। इस वजह से कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब निया शर्मा ने अपने दोस्त अली गोनी के बचाव में एक स्टोरी पोस्ट की है।निया ने अली के लिए लिखा पोस्ट निया शर्मा ने एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में निया शर्मा, अली गोनी और जैस्मिन भसीन नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ निया शर्मा ने लिखा- "किसी के उत्सव का हिस्सा बनना अपने आप में सबसे बड़ा सम्मान है। हम गणपति, ईद और भारत में हर त्योहार को उसी उत्साह के साथ मनाते हैं।" क्यों ट्रोल हो रहे अली गोनी बता दें, जो वीडियो वायरल हो रहा था उसमें अली गोनी की ...