बिजनौर, दिसम्बर 27 -- मंडावर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष अली अदनान ने दिल्ली डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज पर चल रही 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के ट्रैप मास्टर्स वर्ग में 83 अंक अर्जित कर राष्ट्रीय विख्यात निशानेबाज की उपाधि हासिल की है। जिससे उन्होंने बिजनौर का नाम रोशन कर दिया है। अली अदनान पूर्व में भी इस क्षेत्र में अत्यंत उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में सरकार से अनुमति मिलने पर उत्तराखंड अल्मोड़ा में आदमखोर गुलदार को मार गिराकर वहां की जनता को आतंक से निजात दिलाने का काम किया था। विख्यात निशानेबाज की उपाधि हासिल करने पर उन्हें पूरे जनपद से मुबारकबाद मिलने का सिलसिला जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...