सीवान, फरवरी 22 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के अम्बेडकर इंटर महाविघालय में आलिम और फाजिल का उर्दू, अरबी, फारसी, फिक् विषय का परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में चल रही है।परीक्षा के दूसरे दिन मौलाना मज़हरुल हक़ विश्वविद्यालय पटना का आलिम और फाजिल का उर्दू, अरबी, फारसी में प्रतिष्ठा दोनों पालियों में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन किया जाता रहा है। जहां ऑब्जर्बर प्रो मासूम द्वारा निरीक्षण किया गया। प्राचार्य सह सचिव प्रो ई आलोक कुमार ने बताया कि परीक्षा शान्ति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त हो रही है। सभी परीक्षार्थी तथा अभिभावक बहुत उत्साहित दिखे। परीक्षा को सुचारु रूप संचालित करने में प्रो राजेश राम को केंद्राधीक्षक, प्रो मो इसरार खान को उप केन्द्राधीक्षक तथा प्रो ई फैयाज आलम को परीक्षा नियंत्रक उत्साहित दिखें। वीक्षक प्रो रामबदन ...