आरा, जून 28 -- आरा, एसं। आरा विधानसभा क्षेत्र की हसनपुरा पंचायत के अलीपुर गांव में शनिवार को जदयू महानगर आरा के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी की ओर से श्रमिक पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जदयू महानगर से बृजकिशोर चौधरी, शैलेन्द्र नाथ राय, राजेश बिन्द, श्याम कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, लालू मुसहर, शंकर मुसहर व सभापति मुसहर समेत कई स्थानीय श्रमिक उपस्थित थे। करीब दो सौ से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण हुआ। कार्यक्रम में जयप्रकाश चौधरी की ओर से सरकार की लाभकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। मुख्य रूप से मजदूरों के प्रति मुख्यमंत्री की ओर से चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। यह शिविर उक्त स्थल पर लागातार तीन दिनों तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...