दरभंगा, मार्च 23 -- अलीनगर। बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों से शनिवार की सुबह प्रभातफेरी निकाली गई। वहीं, देर शाम को रंग-बिरंगे बिजली बल्बों, मोमबत्ती एवं दीये जलाकर खुशियां मनाई गई। माध्यमिक विद्यालय पकड़ी मिल्की में शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चों ने रंगोली बनायी व दीये जलाकर खुशियां मनायी। इस मौके पर स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों को बिहार दिवस की महत्ता से विस्तार से अवगत कराते हुए कई जानकारियां दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...