चंदौली, फरवरी 25 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। शराब तस्करों के खिलाफ अलीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सोमवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे थाने के मुख्य गेट के सामने से मुखबीर की सूचना पर अलीनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने ऑटो सवार 15 शराब तस्कर तस्करों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर बिहार के पटना जिले और चंदौली के निवासी हैं। यह जानकारी सीओ आशुतोष ने अलीनगर स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता में दी। सीओ आशुतोष ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ थाने के मुख्य गेट के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच तीन ऑटो को रोक कर उनकी जांच पड़ताल कर रहे थे। इसमें तीनों ऑटो से 15 बोरों में भरी 12 लाख रुपए मूल्य की कुल 228 ...