अलीगढ़, मई 12 -- फोटो.. डिफेंस सेक्टर से रक्षा उत्पादन करने वालों ने बढ़ाया संपर्क हैंडग्रेनेड में लगने वाली पिन, पनडुब्बी के उपकरण बनते हैं मिसाइलों में लगने वाले उपकरणों का इकाइयां करतीं निर्माण आधा दर्जन से अधिक रक्षा उपकरण कंपनियों को देते माल हथेली से उड़ाने वाले ड्रोन से पिस्टल- रिवाल्वर का निर्माण दुश्मन की गतिविधि पर नजर रखने को सुरक्षा उपकरण स्थापित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद अलीगढ़ के डिफेंस उत्पादकों ने भी कमर कस ली है। तनाव के बीच डिफेंस उपकरणों की खपत हुई है, ऐसे में उनको दोबारा बनाने को लेकर उपकरणों की जरूरत पड़ेगी। अलीगढ़ में आधा दर्जन से अधिक उद्यमी रक्षा उपकरणों का निर्माण करते हैं। तालानगरी से लेकर आगरा रोड व डिफेंस कॉरिडोर में कंपनियां स्थापित हैं। तनाव के बाद से रक्षा उत्पादकों व आयुध ...