फिरोजाबाद, जनवरी 12 -- अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से अनजान महिला के साथ आई बालिका को जीआरपी व आरपीएफ टूंडला ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रोजीना पत्नी झुम्मन खान निवासी पनैठी थाना अकराबाद अलीगढ़ अपनी बच्ची का लेकर कोलकाता जा रही थी। जब वह स्टेशन पर खडी थी तभी पास की एक महिला को उसने बच्ची को दिया और किसी काम से चली गई। जब वह वापस लौटकर आई तो बच्ची को लेकर महिला गायब हो गई। पीड़ित महिला ने इसकी रिपोर्ट जीआरपी अलीगढ़ में लिखाई। इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ टूंडला को सूचना दी गई। टूंडला स्टेशन पर जैसे ही पूर्वा ट्रेन आई वैसे ही महिला को स्टेशन पर बच्ची के साथ उतार लिया और बाद में बच्ची को उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...