अलीगढ़, मई 13 -- सीबीएसई 12वीं में चैतन्या श्रिवास बनी जनपद टॉपर - चैतन्या श्रिवास ने 12वीं हासिल किया 98.60% फीसदी अंक - डीपीएस सिविल लाइन रोड की छात्रा हैं चैतन्या श्रिवास फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता सीबीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार को बोर्ड का परिणाम जारी किया गया। जनपद में 12वीं कक्षा में डीपीएस सिविल लाइन की चैतन्या श्रिवास टॉपर बनी। वहीं 12वीं का परिणाम जनपद में 100 फीसदी रहा। बता दें सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 6536 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। डीपीएस सिविल लाइन की चैतन्या श्रिवास ने 12वीं कक्षा में 98.60% फीसदी अंक हासिल कर स्कूल के साथ साथ जनपद भी टॉप किया है। वहीं दूसरा स्थान पर चैतन्या श्रिवास 98.60% डीपीएस आगरा रोड और लोकेश श्योरौन 98.20% श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी, सांची अरोरा 98.20% डीपीएस सिविल लाइन ने दूसरा स्थान ह...