अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। भविष्य में अलीगढ़ में भी मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। जी हां, मेट्रो चलाने के लिए शासन के निर्देश पर सर्वे शुरू हो चुका है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने इस संबंध में एडीए से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक भी संचालन को लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे। अलीगढ़ जनपद में बीते वर्षों में औद्योगिक विकास के चलते ट्रैफिक का लोड बढ़ा है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जेएन मेडीकल कॉलेज के चलते भी यहां दूर-दराज से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। दिल्ली-एनसीआर व जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होने व खैर-टप्पल में यीडा द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लगाए जाने के चलते भी यहां से मेट्रो संचालक...