अलीगढ़, जून 2 -- -पूर्व में भी अलीगढ़ रहा था हॉटस्पॉट, स्वास्थ्य सुविधाओं में किए गए थे व्यापक सुधार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 2023 के बाद पहली बार अलीगढ़ में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है। एक निजी हॉस्पिटल में पुष्टि के बाद संक्रमित मरीज को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रविवार को उसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना का नया मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। निगरानी तंत्र को फिर से सक्रिय किया जा रहा है। बन्नादेवी क्षेत्र की सुरक्षा विहार कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। चिकित्साधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से युवक सर्दी, जुकाम, खांसी, सिरदर्द की समस्या से जूझ रहा था। 28 मई को एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। लाभ नहीं मिला तो दूसरे अस्पताल पहुंचा। तबीयत बिगड़ने ...