अमरोहा, नवम्बर 22 -- अलीगढ़ मार्ग पर गांव हाकमपुर में जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से घरों का पानी मार्ग पर भर जाता है। लगातार पानी भरने से सड़क भी जर्जर हो गई है। कई बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनसे हादसों की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब जिलाधिकारी से समस्या के निस्तारण की गुहार लगाई गई है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व अधिकारियों ने मार्ग की मरम्मत भी कराई थी। ग्रामीण विकास कुमार, मनोज सिंह, सोनू सिंह आदि ने मार्ग की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...