अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़ । अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम से अलीगढ़ मंडल की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम को शाम सहारनपुर जनपद के लिए रवाना किया गया। मोहम्मद अली सचिव ने बताया कि सहारनपुर में आयोजित दीनदयाल उपाध्याय उत्तर प्रदेश मंडलीय प्रतियोगिता में टीम लीग कम नॉकआउट पद्धति से मैच खेलेगी। सभी मंडल की टीमों को छह पूल में बांटा जाएगा। टीम में मैनेजर शौकत अली, साबिर मलिक, आदित्य कुमार, सार्थक, प्रशांत यादव (कप्तान) गोविंद सिंह, अमन कुमार, पवनजीत, नितिन कुमार, अभिषेक, बलराम, अनुराग, अर्चित, आदर्श चौधरी शामिल है। इस अवसर पर हरी राज सिंह, मेघराज सिंह, नीरेश जादौन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...