अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने प्रयागराज से शकूरबस्ती के लिए विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है। प्रयागराज से शकूरबस्ती के लिए गाड़ी संख्या 02275 प्रत्येक शनिवार एवं गुरुवार को दिसंबर माह तक चलेगी। शकूरबस्ती से गाड़ी संख्या 02276 प्रत्येक रविवार एवं शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेने में एक एसएलआर, एक एसएलआरडी, चार सामान्य, छह स्लीपर, थर्ड एसी की तीन, इकॉनमी कोच तीन, एसी प्रथम एक कोच होंगे। प्रयागराज से चलकर यह ट्रेन शाम 05:28 पहुंचकर दो मिनट के ठहराव के बाद नई दिल्ली वाया शकूरबस्ती को रवाना होगी। शकूर बस्ती से चलकर यह ट्रेन सुबह 07:38 पर पहुंचकर दो मिनट के ठहराव के बाद वाया टूंडला, इटावा गोविंदपुर प्रयागराज को रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...