अलीगढ़, जनवरी 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ पुलिस एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन के मध्य एक भव्य सद्भावना क्रिकेट मैच एएमयू क्रिकेट पवेलियन में खेला गया, जिसमें अलीगढ़ पुलिस ने शानदार जीत दर्ज की। सद्भावना क्रिकेट मैच का उद्घाटन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून द्वारा हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन की गेंदबाज़ी पर कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून द्वारा बल्लेबाज़ी कर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने कहा कि "सद्भावना क्रिकेट मैच केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज में आपसी विश्वास, सहयोग और एकता को सुदृढ़ करने का माध्यम है। टॉस जीतकर अलीगढ़ पुलिस ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। एएमय...