अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के लोक सभा क्षेत्र संभल के सांसद जिया उर रहमान सोमवार को अलीगढ़ आए। यहां धौर्रामाफ़ी में सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व छात्र नेता (एएमयू) यासीन गाज़ी के आवास पर पहुंचे। जहां मौजूदा हालत पर और पीडीए परिवार को बढ़ाने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर यूथ बिग्रेड के प्रदेश उपाध्यक्ष इसरार सोलंकी, यूथ के जिला अध्यक्ष सुभाष लोधी, यूथ महानगर अध्यक्ष हस्मुदीन अल्वी, कोल विधान सभा अध्यक्ष शकील अब्बासी, आकिल गाज़ी, हम्माद रजा मीरानी,अनस ताज, रहीस गाज़ी, ज़ुबैर गाज़ी, हाथरस सदर ब्लॉक प्रमुख धीरज पांडे, हाजी सगीर कुरैशी, पार्षद सद्दाम,पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेजवीर सिंह आदि मौजूद थे। 0-शीलू चंदेल बने कोर्डिनेटर अलीगढ़। यूपी कांग्रेस कमेटी द्वारा 2026 के स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर अलीगढ़ ...