अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- खैर। क़स्बा स्थित बस स्टैंड से लेकर चमन नगरिया तक अलीगढ़-पलवल मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सड़क की दशा इतनी खराब है कि दिनभर धूल भरी आंधी चलती रहती है और राहगीरों के लिए आवागमन खतरे से खाली नहीं है। नगर पालिका द्वारा कुछ दिनों पहले पानी का छिड़काव कर धूल पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया था, लेकिन सड़क की जर्जर हालत अभी भी जस की तस बनी हुई है। पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय लोक दल राम बहादुर चौधरी ने प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन घटनाएं हो रही हैं और कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह गायब हो चुकी है। राह चलते वाहनों से उछलने वाले पत्थर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक पत्थर उछलकर उनके ...