अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी और वॉरियर क्रिकेट एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से "अलीगढ़ जूनियर लीग 2025" होने जा रहा है। जिसके लिए मंगलवार को लीग के लेवल-2 ट्रायल आयोजित किया गया। ट्रायल का शुभारंभ श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह और नेशनल अवॉर्ड विनर राहुल भाटी द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। स्कूल के निदेशक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक सुदृढ़ता का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी स्रोत है। वहीं नेशनल अवॉर्ड विनर राहुल भाटी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्हें जीवन में अनुशासन एवं समर्पण सिखाते हैं। क्रिकेट कोच रिंकू दीक्षित ने बताया कि अ...