मथुरा, अगस्त 30 -- नॉन स्टाप ट्रेन में सवार यात्री ने अलीगढ़ जाने के लिए चेन खींचकर जंक्शन पर रोक दिया। आरपीएफ ने चेन खींचने वाले को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की। पुणे से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन का जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है। गुरुवार को जब ट्रेन जंक्शन से गुजर रही थी, तभी किसी ने चेन खींचकर उसे रोक दिया। नॉन स्टाप ट्रेन के जंक्शन पर रूकते ही आरपीएफ स्टाफ हरकत में आ गया। आरपीएफ थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल अजय गौतम ने ट्रेन के रुकने की वजह जानने का प्रयास किया तभी ट्रेन से एक यात्री प्लेटफार्म पर उतरा। हेड कांस्टेबल ने उस यात्री को पकड़ लिया। उसने अपना नाम चमन खान पुत्र असगर अली निवासी रोलवे रोड थाना कोतवाली जिला अलीगढ़ बताया। हेड कांस्टेबल ने उससे नॉन स्टाप ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोकने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसे अलीग...