अलीगढ़, जून 18 -- अलीगढ़ को हरिगढ़ करने की फिर उठी मांग मुख्यमंत्री को लखनऊ जाकर जिपं अध्यक्ष ने सौंपा प्रस्ताव फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ का नाम बदलने की एक बार फिर मांग उठ गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इसके साथ सीएम को प्रस्ताव पत्र भी सौंपा। इससे पूर्व वर्ष जिपं अध्यक्ष की बोर्ड बैठक में भी हरिगढ़ नाम किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया जा चुका है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया 2021 में जब जिला पंचायत अध्यक्ष बनी और पहली बार मीटिंग हुई थी तो सभी विधायक और सांसदों ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पास किया था, जो कि शासन को भेज दिया गया था। इस संबंध में बीते दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को एक पत्र भी दि...