अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता प्री- स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप अलीगढ़ के शूटर्स ने पदक पर निशाना साधा है। लक्ष्य इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग के निशानेबाजों ने एक नहीं कुल आठ पदक जीतकर जनपद का नाम रौशन किया है। कोच वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्री- स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन मथुरा में एक जुलाई से चार जुलाई तक किया गया। जिसमें 10 मीटर एयर- पिस्टल मे प्रियांशी भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, रजत प्राप्त किया। मुग्धा ने एक स्वर्ण, एक कांस्य पदक प्राप्त किया। कुमकुम शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं 10 मीटर एयर- पिस्टल पुरुष में तुषार तोमर, सक्षम् प्रताप सिंह, आर्यमान गुप्ता की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रियांशी भारद्वाज का इस माह स्टेट का चौथा पदक, गत माह नोएडा में भी उन्होंने दो पदक जीते थे। सभी शूटर्स एवं कोच को जिला ओलंपिक एसो...