मथुरा, अप्रैल 10 -- मथुरा। थाना जमुनापार के अंतर्गत पानीगांव रोड पर बाइक सवार तीन बदमाश बाइक सवार दंपति से बाइक और बैग छीन ले गये। इसमें कपड़े और 1100 रुपये रखे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर ने बताया कि गांव पिपरौठ, गभाना, अलीगढ़ निवासी आलोक मसानी क्षेत्र में किसी होटल पर काम करता है। वह अपने परिवार के साथ मसानी क्षेत्र में ही मकान लेकर रह रहा है। मंगलवार को वह अपने गांव पिपरौठ, गभाना, अलीगढ़ से पत्नी पूनम के साथ अपाचे बाइक लेकर मसानी जा रहा था। देर रात करीब 10:30 बजे वृंदावन कट से पानीगांव रोड पर बने निर्माणाधीन बाइपास होकर वृंदावन की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने धक्का देकर दंपति को गिरा दिया। जब तक वह संभल क...