नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पदम के समीप गुरुवार को एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके बाइक पर सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई वही मां की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव जहराना निवासी अभिषेक उम्र 21 वर्ष गुरुवार को बाइक द्वारा अपने माता पिता को लेने के लिए गोमत गया हुआ था। लौटते समय गांव नगला पदम के समीप पुलिया पर एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । बाइक चला रहे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई वही पिता संतोष सिंह उम्र 47 वर्ष और मां राजकुमारी देवी उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए ले जाने के दौरान संतोष सिंह ने भी दम तोड़ दिया वही राजकुमारी देवी का अलीगढ़ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग़ौरतलब है कि संतोष सिंह और राजकुमारी देवी बल्...