लखनऊ, अगस्त 14 -- बीती रात हुई जोरदार बारिश से अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पानी भर गया। ओपीडी की गैलरी में आधी कुर्सियां पानी से डूब गईं। डॉक्टरों के कमरों में भी पानी पहुंच गया था। पूरे अस्पताल में गंदा पानी भरने से बदबू गंदगी फैल गई। गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने बारिश का पानी निकाला। बाद में वाइपर से फर्श पर पड़ी गंदगी निकाली गई। फिनायल डालकर पोछा लगाया गया। ओपीडी में मरीजों के पहुंचने से पहले ही पानी निकाल दिया गया था। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...