लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह पर डॉ. हेमंत को सीएचसी का अधीक्षक बनाया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने 11 नवंबर को आदेश जारी कर अलीगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) के पद पर तुरंत ज्वाइनिंग के लिए कहा था। नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने, प्रभार प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों को दे दिया जाए। आगामी माह का वेतन भुगतान नवीन तैनाती स्थल से आहरित किया जाएगा। पर, अधीक्षक डॉ. विनय ने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं की थी। अब अलीगंज सीएचसी का अधीक्षक डॉ. हेमंत को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...