लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर अलीगंज रोड स्थित पुनर्भूग्रंट मोड़ पर वर्षों से संचालित चिकन-मटन की अवैध दुकानों को हटवा दिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 10 अवैध दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। बताया गया कि इन दुकानों पर खुलेआम मांस बेचा जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी, जिस पर डीएम के आदेश के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई की। डीओ बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी भी दुकानदार के पास न तो पंजीकरण था और न ही संचालन की अनुमति। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा दुकान लगाई गई तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर विपिन कुमार सिंह...