लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- शहर में बढ़ता जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। स्थानीय नेताओं के दबाव में प्रशासन द्वारा रूट बदलने से किसानों का फेरा तो बढ़ गया, लेकिन शहर को जाम से राहत नहीं मिली। शव यात्रा जाम में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार को अलीगंज रोड पर स्थिति इतनी खराब हो गई कि एक शव यात्रा को भी बीच रास्ते में लंबे समय तक रुकना पड़ा। शवयात्रा में शामिल लोग बेबस होकर सड़क पर खड़े रहे। इसी दौरान रेलवे फाटक के बंद होने से जाम और भी विकराल हो गया। स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि जाम और बंद फाटक की दोहरी मार रोज़मर्रा की परेशानी बन चुकी है। शव यात्रा तक को रुकना पड़ा, इससे बड़ी असुविधा और क्या होगी। नागरिकों ने प्रशासन से अलीगंज रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाई है, ताकि शह...