लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता अलीगंज क्षेत्र के निवासियों को अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार (27 व 28 जनवरी) को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के जोन-3 अंतर्गत सेक्टर-बी अलीगंज में नए बने ओवरहेड टैंक (शिरोपरि जलाशय) को मुख्य लाइन से जोड़ने (इंटर-कनेक्शन) का काम शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र की पेयजल सप्लाई ठप रहेगी। जलकल विभाग के अनुसार, यह काम भविष्य में अलीगंज क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर प्रेशर और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बेहद जरूरी है। नवनिर्मित ओवरहेड टैंक के इंटरकनेक्शन के बाद जल वितरण प्रणाली और अधिक प्रभावी हो जाएगी, जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकेगा। हालांकि, इस तकनीकी कार्य के लिए दो दिनों तक पंपिंग बंद रखना अनिवार्य है। नगर निगम ने इस अस्थाय...