लखनऊ, सितम्बर 27 -- स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र लखनऊ एवं नगर निगम लखनऊ, जोन 3 अलीगंज वार्ड ने संयुक्त अभियान चलाया। पुरनिया चौराहा अलीगंज से केंद्रीय भवन सेक्टर एच तक सफाई की गई। इस अभियान में नगर निगम की ओर से जोनल अधिकारी अमरजीत यादव एवं एसएफआई संचिता मिश्रा ने अगुवाई की। भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण की ओर से भृगुशंकर निदेशक एवं मनोज कुमार शुक्ला वरिष्ठ भूवैज्ञानिक के नेतृत्व में अधिकारीयों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया। सफाई अभियान के दौरान पुरनिया चौराहा अलीगंज से केंद्रीय भवन सेक्टर एच तक के क्षेत्र को साफ-सुथरा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...