लखीमपुरखीरी, मई 28 -- गोला गोकर्णनाथ। देश की सेवा में तैनात सैनिकों के सम्मान में कस्बा अलीगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं संग आम नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। रिटायर्ड फौजी अरविंद मिश्र ने बताया कि पहलगाम में हुए कायराना हमले के बाद बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों को घर मे घुसकर सेना द्वारा नेस्तनाबूद कर दिया गया। सेना के पराक्रम व साहस की सराहना करते हुए सेना के सम्मान में जोरदार जयघोष करते हुए कस्बे में प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर रिटायर्ड फौजी अरविंद मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा, शिवम शुक्ल, रोहित गिरि, सुमित अवस्थी सहित तमाम कार्यकर्ता और तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...