लखनऊ, जून 14 -- अलीगंज के एक युवक (30) में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक को बुखार, जुकाम, खांसी आने पर परिवारीजनों ने जांच करवाई। इसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक युवक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। युवक होम आइसोलेशन में है। परिवारीजनों में किसी को संक्रमण या लक्षण भी नहीं है। परिवारीजनों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अभी तक कुल 29 कोविड संक्रमित मरीज लखनऊ में मिले हैं, जिनमें 18 सक्रिय हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने अपील की है कि लोग कोरोना को लेकर पैनिक न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...