मधेपुरा, मार्च 10 -- आलमनगर, एक संवाददाता बिषपट्टी पंचायत के खंतरबासा में शनिवार की रात एक घर में आग लगने से रसोई गैस का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। भीषण आग में घर और सामान जलकर राख हो गया। संयोग अच्छा रहा कि घर के लोग सुरक्षित बच निकले। अलाव की चिंगारी से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। बताया गया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे खंतर बासा वार्ड एक निवासी मकुनी यादव के घर में आग लग गई। परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच रसोई गैस का सिलेंडर फटने से आग बेकाबू हो गयी। सिलेंडर फटने से मौके पर अफरा- तफरी मच गयी। इसके बावजूद लोग आग बुझाने में लगे रहे। घर में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड दस्ता ने ग्रामीणों के साथ मिलर कर ...