गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- गोपालगंज। पंचदेवरी प्रखंड के कपुरी गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक हुई अगलगी में एक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अलाव से निकली चिंगारी बताई गई है। अगलगी की इस घटना में झोपड़ीनुमा मकान में रखे गहना, कपड़ा, बर्तन, मोबाइल, पंखा सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार की रीता देवी ने बताया कि उनके झोपड़ीनुमा घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...