सहरसा, दिसम्बर 2 -- नवहट्टा, एक संवाददाता।‌ सत्तौर पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित शिवनंदन यादव के घर में बीते रविवार देर रात आग लग गई। पशु के लिए लगाई गई अलाव से लगी आग की चपेट में आने से आस पास के अन्य घरों में भी आग लग गई। घर में सो रहे गृहस्वामी के जागने पर आग आवासीय घर को भी अपने जद में ले लिया था। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से आसपास में बसे रविन्द्र यादव, सुखेंद्र यादव व हरेंद्र यादव के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घर में रखा अनाज, फर्नीचर व नकदी सहित कपड़ा के जल जाने से पिड़ित परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया प्रतिनिधि तेज नारायण यादव, पंकज यादव, कैलाश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने अग्नि पिड़ित परिवारों को तत्काल प्रभाव से पोलीथीन सीट सहित अन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही...