समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- सिंघिया। माहरा पंचायत के धनहो गांव में मंगलवार की रात अलाव से उठी चिंगारी से लगी आग में सात घर जलकर राख हो गया। अगलगी में हजारों रुपये के सामान समेत दो पशु भी गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि रात 9 बजे अचानक पशु के घर में जल रहे अलाव से उठी चिंगारी से घर में आग लग गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की तेज लपट ने सात घरों को अपनी आगोश में ले लिया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में बीरबल पासवान, ललित पासवान, रामसोगारथ पासवान, झारीलाल पासवान, राम सुधार पासवान, फूलो पासवान, राजा राम पासवान का घर पूरी तरह से जल गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमारी सरिता रानी ने बताया कि कर्मचारी के जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता दी जाएगी। वैसे आठ लोगों के बीच आ...