पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने उपायुक्त से ठंड को देखते हुए चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने एवं कंबल वितरण की मांग की है। अध्यक्ष उदय राम ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ने का जिक्र करते हुए गरीबों के लिए अलाव व कंबल वितरण की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि इससे रिक्शा चालकों, गरीबों, असहाय, ठेला चालकों, विकलांगों, राहगीरों आदि को ठंड से राहत मिल सकेगी। जिला प्रशासन की ओर से गरीबों के बीच कंबल वितरण में विलंब होने की ओर भी उपायुक्त का ध्यान खींचा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...