बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता ट्रैक्टर के अचानक स्टार्ट होकर चलने से घर के दरवाजे पर अलाव ताप रहीं ननद और भाभी की रविवार को मौत गई। वहीं ट्रैक्टर को साफ कर रहे युवक का पैर टूट गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के अमरइया पुरवा निवासी 45 वर्षीय पार्वती पत्नी बुद्वविलास रविवार सुबह परसौली गांव निवासी 60 वर्षीय भाभी ललिता उर्फ बिटटी देवी पत्नी भूपतराम के साथ घर के बाहर अलाव ताप रही थीं। वहीं पर पार्वती के जेठ शिवलोचन का ट्रैक्टर गेयर पर खड़ा था, जिसे उनका 35 वर्षीय पुत्र देवकुमार साफ कर रहा था। इसी बीच डायनुमा में अचानक रिंच गिरा और ट्रैक्टर चालू हो कर आगे बढ़ गया। ट्रैक्टर के चपेट में आने से ललिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पार्वती और देवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी बबेरू में ...